Gurugram News Network – सीएम फ्लाइंग की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए सेक्टर-82ए की एक दुकान पर रेड की है। टीम ने यहां से प्रतिबंधित विदेशी व ई-सिगरेट बरामद कर दुकान मालिक को काबू किया है। आरोपी के खिलाफ खेड़कीदौला थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्जकराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मौके से बरामद की गई विदेशी व ई सिगरेट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी की मानें तो उन्हेंं सूचना मिली थी कि फ्रेश एंड फ्रोजन वाटिका टाउन स्कवेयर सेक्टर-82ए में यह प्रतिबंधित सिगरेट बेची जा रही है। इस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। यहां मौजूद व्यक्ति को काबू कर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान नोएडा के सेक्टर-133 के रहने वाले सौरभ रत्न के रूप में हुई। जिसके बाद इन प्रतिबंधित सिगरेट बेचे जाने का कोई लाइसेंस प्राप्त नहीं हुआ। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने छह महीने पहले ही यह दुकान किराए पर ली थी। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में विदेशी व ई-सिगरेट बरामद की है। खेड़कीदौला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।