Gurugram News Network - क्लीनिक को अस्पताल व ब्लड टेस्ट लैब बनाकर मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। यहां बिना डिग्री के डॉक्टर द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा था। सीएम फ्लाइंग की टीम ने सूचना के आधार पर छापा मारकर फर्जी डॉक्टर को काबू किया है। टीम ने लैब से कई टेस्ट किट भी कब्जे में ली हैं। आरोपी डॉक्टर के खिलाफ आईएमटी थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया है।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गांव कासन की ढाणी में सत्यम क्लीनिक व एसपी डायग्नोस्टिक पैथ लैब अवैध रूप से चलाई जा रही है। इस क्लीनिक में मरीजों को भर्ती कर इलाज करने के लिए तीन बेड लगाए गए हैं। यहां मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर के पास कोई डिग्री नहीं है। इस पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई की। क्लीनिक पर मौजूद मिले डॉक्टर से पूछताछ करने पर उसकी पहचान रुद्र प्रयाग उत्तराखंड के रहने वाले सत्यप्रकाश के रूप में हुई। जांच के दौरान उसने डीएलएमटी का डिप्लोमा दिखाया जोकि ओपन यूनिवर्सिटी कर्नाटका से लिया गया था। वह लैब का रजिस्ट्रेशन व लैब प्रेक्टिस करने का कोई प्रमाणपत्र पेश नहीं कर पाया। लैब में मलेरिया, टायफायड, डेंगू टेस्ट किट मिली। इसके साथ ही सीबीसी व ब्लड सैंपल की 5 वॉइल भी मिली हैं। इसके साथ ही यहां पर कई एलोपैथिक दवाएं भी टीम ने कब्जे में ली हैं। इस दौरान पाया गया कि मरीजों को दवा देने के लिए कोई फार्मासिस्ट भी नहीं है। इसके खिलाफ आईएमटी सेक्टर-7 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।