Gurugram News Network - जिले में चल रहे अवैध अस्पतालों पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने अपना शिकंजा कसना तेज कर दिया है। वीरवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने नौरंगपुर में अवैध रूप से चलाए जा रहे छह बैड के अस्पताल का भंडाफोड़ किया है। यहां आयुर्वेदिक डॉक्टर द्वारा मरीजों को भर्ती कर एलोपैथी दवाओं से इलाज कर रहा था। अस्पताल संचालन की उसने कोई विभागीय अनुमति नहीं ली थी। मेडिकल ऑफिसर की शिकायत पर खेड़कीदौला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीएम फ्लाइंग की टीम ने यह कार्रवाई सूचना के आधार पर की है। सूचना मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने पीएचसी नखडोला के मेडिकल ऑफिसर तरुण चोपड़ा के साथ मिलकर टीम गठित की और नौरंगपुर के हरियाणा क्लीनिक पहुंच गए। यहां क्लीनिक में ही छह बैड का अस्पताल बनाया हुआ था। टीम को यहां डॉक्टर भीम सिंह मौजूद मिले जिनसे पूछताछ की गई। जांच के दौरान सामने आया कि भीम सिंह ने आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सा का सर्टिफिकेट दिखाया, लेकिन क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन के कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके।
जांच के दौरान पाया गया कि डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान एलोपैथिक दवाएं दी जा रही हैं। इन दवाओं को रखने के संदर्भ में वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। इसके अलावा बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण भी नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा था। इस पर उसके खिलाफ खेड़कीदौला थाने में शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया है।