Movie prime

तेज रफ्तार कैब चालक ने पुलिस वैन में मारी टक्कर,तीन पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे

 
तेज रफ्तार कैब चालक ने पुलिस वैन में मारी टक्कर,तीन पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे
Gurugram News Network-खुशबू चौक पर गश्त करने के दौरान तेज रफ्तार कैब चालक ने पुलिस वैन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस वैन में सवार तीन पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।वैन को भी काफी नुकसान हुआ।डीएलएफ फेज-एक थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पीएसआई गौरव ने दी शिकायत में बताया कि वह रात में सिपाही सतीश और होमगार्ड धर्मेंद्र के साथ गश्त कर रहे थे।खुशबू चौक पर पहुंचे तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कैब चालक ने पुलिस वैन में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वैन में सवार तीनो पुलिसकर्मियों का जोरदार झटका लगा और इस हादसे में वह बाल-बाल बच गए।   हादसे के बाद बाहर जाकर देखा कि कैब चालक ने लापरवाही से कार को चलाते हुए टक्कर मारी हैं।पूछताछ में कैब चालक ने अपना नाम रजनेश कुमार निवासी बिहार बताया। वह दिल्ली में रहता है और कैब चलाने का काम करता है।उसके बाद शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया गया। जांच अधिकारी ने मामले में जांच शुरू कर दी है।