सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल,जांच के आदेश
Jun 13, 2024, 12:05 IST

Gurugram News Network-डेढ़ करोड़ की लागत सेक्टर-31 में बनाई गई सड़क में इस्तेमाल की गई निर्माण सामग्री में पूरे मानक नहीं थे।इसका खुलासा हाल ही में लिए सैंपल के रिपोर्ट में हुआ था। सैंपल की रिपोर्ट फेल आने के बाद निगमायुक्त डॉ.नरहरि सिंह बांगड़ ने जांच के आदेश जारी कर दिए है। सड़क निर्माण के बाद तीन सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में एक महीना पहले भेजे गए थे। तीन सैंपल में से दो सैंपल की रिपोर्ट फेल आई है,जबकि एक सैंपल की रिपोर्ट पास आई है।सेक्टर की आरडब्ल्यूए ने नगर निगम कमिशनर से मिल कर ठेकेदार की पेमेंट का भुगतान नहीं करने की गुहार लगाई गई। नगर निगम कमिशनर ने जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।बता दे कि नगर निगम की तरफ से सेक्टर-31 में सड़कों का निर्माण करने के लिए जुलाई 2023 में टेंडर आमत्रिंत किए गए थे।टेंडर एक कंपनी को अलॉट कर दिया। ठेकेदार ने सेक्टर की दस किलोमीटर सड़क का निर्माण एक करोड़ 44 लाख रुपये में करना था। सेक्टर-31 की आरडब्ल्यूए ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने 15 दिनों में ही सभी सड़कों का निर्माण कर दिया।उसके बाद आरडब्ल्यूए ने नगर निगम के कार्यकारी अभियंता से मिलकर सैंपल भरवाएं थे।तीन सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए।लैब से आई रिपोर्ट में दो सैंपल फेल मिले,जबकि एक सैंपल पास मिला। एक सैंपल में तारकोल की मात्रा कम मिली,जबकि एक सैंपल में सड़क की थिकनेस कम मिली।