Movie prime

कल होगी नौकरियों की बरसात, ITI में लगेगा जॉब मेला

 
कल होगी नौकरियों की बरसात, ITI में लगेगा जॉब मेला
Gurugram News Network - महरोली रोड स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) में शुक्रवार को नौकरियों की बरसात होगी। ITI परिसर में 15 मार्च को जॉब मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न पदों के लिए ITI पास प्रशिक्षुओं की भर्ती की जाएगी। ITI के प्राचार्य जयदीप कादयान ने बताया कि इस जॉब मेले में मैसर्स डेनसो हरियाणा लिमिटेड कंपनी के अधिकारी इंटरव्यू लेने के लिए आएंगे। इस अवसर पर कंपनी में मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, फिटर, टर्नर आदि पदों के लिए प्रशिक्षुओं की भर्ती की जाएगी। उनको बीस हजार रुपए से अधिक मानदेय दिया जाएगा और कार्यस्थल मानेसर व झज्जर का रहेगा। प्राचार्य जयदीप कादयान ने आईटीआई पास युवाओं से जॉब मेले में आकर इंटरव्यू देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि एक साल तक बतौर प्रशिक्षु काम करने के बाद कंपनी को वर्कर का कार्य सही लगता है तो उसको पे रोल पर लिया जा सकता है। इस अवसर का युवाओं को लाभ लेना चाहिए।