Traffic Alert: सेक्टर-5 से कृष्णा चौक तक रास्ता सात दिन बंद रहेगा
Jun 14, 2024, 18:26 IST

Gurugram News Network-नगर निगम गुरुग्राम द्वारा एनजीटी आदेशों के तहत पालम विहार रोड़ पर गहरे सीवर का निर्माण कार्य किया जाएगा। शनिवार 15 जून शाम 7 बजे से 23 जून सुबह 7 बजे तक सेक्टर-5 चौक से कृष्णा चौक वाहनों के लिए बंद किया जाएगा। नगर निगम गुरुग्राम के कनिष्ठ अभियंता निशुपाल गुलिया ने बताया कि पालम विहार रोड़ पर सीवर कार्य करने के चलते सडक़ को एक सप्ताह के लिए बंद किया जाएगा। इस दौरान सेक्टर-5 से कृष्णा चौक तक पालम विहार रोड़ की दोनों साईड पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। गुरुग्राम से नजफगढ़ की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-5 चौक से दौलताबाद फ्लाईओवर की ओर जाने वाले वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें। इसी प्रकार, नजफगढ़ से गुरुग्राम आने वाले वाहन कृष्णा चौक से रेजांगला चौक की ओर जाने वाले वैकल्पिक रास्ते को अपनाएं।