बेटी के कन्यादान से पहले कराई तीन गरीब कन्याओं की शादी
Feb 23, 2024, 17:17 IST

Gurugram News Network - अपने बच्चों की शादी में करोड़ों रुपए खर्च करते हुए आपने कई परिवारों को तो देखा होगा लेकिन गुरुग्राम में एक परिवार ऐसा है जिसने अपनी बेटी की शादी में करोड़ों रुपए खर्च करने से पहले तीन गरीब कन्याओं की भी शादी की। यह शादी कहीं और नहीं बल्कि उसी मंडप में की गई जहां करोड़ों रुपए खर्च कर अपनी बेटी की शादी की जा रही थी। यह शादी कहीं और नहीं बल्कि गुरुग्राम में हुई है। गुरुग्राम के रहने वाले समाजसेवी रोहताश बेदी ने फाइव स्टार होटल में अपनी बेटी की शादी करने से पहले तीन गरीब कन्याओं की शादी कराई। इसके साथ ही उन्हें ग्रहस्थ जीवन चलाने के लिए समुचित सामान भी दिया। समाज सेवी रोहताश बेदी ने बताया कि जिस दिन उनकी बेटी की शादी तय हुई उसी दिन उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर इस तरह का कार्य करने का प्लान बनाया। इससे न केवल उनकी पत्नी बल्कि बेटी भी खुश दिखे। उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए जिस फाइव स्टार होटल को बुक किया था उसी होटल में और उसी मंडप में तीन गरीब कन्याओं की शादी भी कराई। उन्होंने बताया कि यह तीनों जोड़े उन्हें सोहना लॉयंस क्लब की तरफ से मिले। क्लब की तरफ से इन जोड़ों के संदर्भ में पूरी तहकीकात की गई और सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें बताया गया। इसके बाद उनकी पूरी जिम्मेदारी उन्होंने अपने उपर ले ली और तीनों ही जोड़ों के परिवार का एक भी रुपया खर्च नहीं होने दिया। परिवार के मान-सम्मान की बात हो या बारात में आए मेहमानों का स्वागत हो। इन सभी की खातिरदारी इस तरह के की गई जिस तरह से उनकी बेटी के परिवार की खातिरदारी की गई।उन्होंने बताया कि इस समारोह में किसी भी राजनेता को नहीं बुलाया गया। हालांकि वह खुद राजनीति से संबंध रखते हैं, लेकिन हर किसी की सोच अलग-अलग है। उन्होंने कहा कि अगर हर राजनेता इस तरह के समाज सेवा के कार्य करने लग जाएं तो समाज की दिशा और दशा बदलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। वहीं, तीनों जोड़ों के परिवार के लोग भी इस समारोह में खुश नजर आए। परिजन संजय, जितेंद्र सहित अन्य ने बताया कि वह गरीब मजदूरी करने वाले लोग हैं। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके बच्चों की शादी इतने आलीशान तरीके से होगी। वहीं दुल्हन सुनीता की माने तो उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि वह इतने बड़े घर से नही है और इतनी आलीशान शादी होना उनके लिए एक सपने के बराबर है। साथ ही दूल्हे पक्ष की तरफ से भी काफी खुशी जाहिर की कि उनके भाई की शादी एक फाइव स्टार में हुई है जो कि उनके लिए एक सपना ही था।हम मजदूर लोग है हमे उम्मीद ही नही थी की इतने आलीशान मकान में हमारे भाई की शादी होगी। रोहताश बेदी ने बताया कि इस मंडप में उनकी बेटी की शादी से पहले चार जोड़ों की शादी कराई जानी थी, लेकिन एक जोड़े के परिवार में अप्रिय घटना हो गई जिसके कारण शादी को कुछ दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। हालांकि दूल्हे के परिवार को दुल्हन के परिवार की तरफ से दिया जाने वाला सामान उन्होंने पहले ही पहुंचा दिया। जल्द ही उन दोनों की भी शादी कराई जाएगी।