Movie prime

घामडौज टोल प्लाजा पर बढ़ेगी हरियाली,150 पौधे लगाकर देखभाल करेगी कंपनी

 
घामडौज टोल प्लाजा पर बढ़ेगी हरियाली,150 पौधे लगाकर देखभाल करेगी कंपनी
Gurugram News Network-सोहना एलिवेटेड रोड पर बने घामडौज टोल प्लाजा पर हरियाली बढ़ेगी। बुधवार को टोल प्लाजा पर NHAI के अधिकारियों और रोड का रखरखाव वाली कंपनी ने एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधारोपण अभियान के तहत 150 फलों और पर्यावरण को शुद्ध करने वाले पौधे लगाए गए। निजी कंपनी के द्वारा सभी पौधो का रखरखाव भी करेगी। बुधवार को  गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड मार्ग पर घामडौज में बने टोल प्लाजा पर पौधारोपण अभियान चलाया गया। यह अभियान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधीकरण तत्वाधान में टीएमआर टोल एडं हाइवेज एजेंसी के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर एनएचएआई की तरफ से परियोजना निदेशक योगेश तिलक,क्षेत्रीय अधिकारी मौहम्मद शफी ,मैनेजर योगेश कुमार पाठक, परियोजना निदेशक जे बी गुप्ता,चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश भारद्वाज,प्रकाश तिवारी, वैभव शर्मा क्षेत्रीय प्रमुख, टोल एजेंसी की तरफ से मनोज कुमार, पवन बसला, बेगराज सिंह, उधम सिंह ने पौधारोपण किया। भोडसी थाना प्रभारी नरेश कुमार ने भी पौधारोपण किया। मुख्य प्रबंधक राकेश भारद्वाज ने बताया कहा कि एक पौधा हर साल लगाना चाहिए। वर्तमान में पेडों की कटाई अधिक और लगाने की जिम्मेदारी कम हो रही है। पौधों से ही जीवन बचा हैं। आज बढ़ता आवासिय क्षेत्र में पेड़ों को काटा जा रहा है। मौहम्मद शफी ने कहा कि पौधा लगाना ही जिम्मेदारी नही होती। उसकी बच्चों की भांति देखभाल करना भी जरुरी होता है।