Movie prime

MCG के तीन कर्मचारियों पर गिरी विभागीय गाज, जानें वजह

 
MCG के तीन कर्मचारियों पर गिरी विभागीय गाज, जानें वजह
Gurugram News Network - मुख्यमंत्री के गुरुग्राम में औचक निरीक्षण करने और निगम के आला अधिकारियों पर गाज गिराने के बाद अधिकारी हरकत में आ गए हैं। अब कार्यालय में देरी से पहुंचने वाले और कार्यालय से नदारद रहने वाले कर्मचारियों पर अधिकारियों ने गाज गिरानी शुरू कर दी है। शुक्रवार को नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त अमरदीप सिंह ने सेक्टर-42 स्थित MCG कार्यालय में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पहुंचकर उपस्थिति रजिस्टर जांच किए। जांच के दौरान 3 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों में नागरिक सुविधा केंद्र में कार्यरत क्लर्क कार्तिक व सतेन्द्र तथा सेवादार धीरज शामिल हैं। इसके बाद अतिरिक्त निगमायुक्त ने सेक्टर-34 स्थित निगम कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने सभी ब्रांचों के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे समय पर कार्यालय पहुंचना सुनिश्चित करें। अगर कोई कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं आता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कर्मचारियों से यह भी कहा कि उनके पास अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए आने वाले नागरिकों के साथ शालीनता से व्यवहार करें तथा उनकी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनकर शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।