Movie prime

निगम ने सीएंडडी वेस्ट डालने के लिए पांच साइट को किया अधिकृत

 
निगम ने सीएंडडी वेस्ट डालने के लिए पांच साइट को किया अधिकृत
Gurugram News Network-गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने तथा नियमित कचरा उठान सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान की समीक्षा शुक्रवार को की गई। स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में उपायुक्त निशांत कुमार यादव और निगमायुक्त डॉ.नरहरि सिंह बांगड़ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी टीम इंचार्जों दिशा-निर्देश दिए गए।
डॉ.नरहरि सिंह बांगड ने सीएडंडी वेस्ट के बारे में  अवैध डंपिंग करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए नगर निगम की विशेष टीमों का गठन कर दिया गया। विभिन्न क्षेत्रों में पैट्रोलिंग करेंगी। इसके साथ ही पुलिस विभाग भी उन सभी वाहनों को जब्त करने का कार्य करेगी, जो अवैध रूप से कचरा या मलबा फैंकते हैं। उन्होंने बताया कि सीएंडडी वेस्ट की डंपिंग के लिए 5 साईटें अधिकृत की गई हैं।   बसई में सीएंडडी प्रोसेसिंग प्लांट भी चल रहा है।भवन मालिकों से अनुरोध किया कि  अपने भवन की तोडफ़ोड़ के समय उत्पन्न होने वाले मलबे को अधिकृत साईटों या बसई प्लांट पर भिजवाना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि टीम इंचार्ज अपने जोन का दौरा करते समय संबंधित सफाई सुपरवाईजर से संपर्क करें तथा मैनपावर व मशीनरी का निरीक्षण करके प्रतिदिन की रिपोर्ट भिजवाई गई।सफाई बीट में सफाई कर्मचारियों की कुल संख्या तथा मौके पर उपस्थिति की जांच अवश्य करें। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि विजिबल प्वाइंटों पर कचरा ना पड़ा हो। संयुक्त रूप से जनभागीदारी बढ़ाते हुए गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने के इस मिशन को सफल बनाना है। सभी लोग स्वच्छ गुरुग्राम की इस मुहिम का हिस्सा अवश्य बनें।
निगमायुक्त डॉ. नरहरि ङ्क्षसह बांगड़ ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में 19 टीमों का गठन किया गया है तथा इन्हें 2-2 वार्डों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्रों का लगातार दौरा करें तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट अभियान के नोडल अधिकारी को भिजवाएं। उन्होंने कहा कि अगर टीम इंचार्ज को किसी भी प्रकार की परेशानी आती है, तो उसके बारे में भी नोडल अधिकारी को बताएं। उन्होंने बताया कि नगर निगम गुरुग्राम के सफाई कर्मचारी दो शिफ्ट में कार्य कर रहे हैं। पहली शिफ्ट सुबह 7 बजे से 12 बजे तक होती है, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक रहती है। उन्होंने कहा कि इचांर्ज वार्डों का निरीक्षण करने के दौरान सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति तथा सफाई कार्य में लगी मशीनरी की भी जांच करें। इसके साथ ही संबंधित वार्डों के जनप्रतिनिधि, आरडब्ल्यूए व अन्य गणमान्य नागरिकों से भी संपर्क करें, ताकि अभियान में जनभागीदारी को भी सुनिश्चित किया जा सके।अभियान के तहत सभी मुख्य सडक़ों, ग्रीन बैल्ट आदि क्षेत्रों से कचरा उठान करवाया जा रहा है तथा गारबेज वर्नेबल प्वाइंटों की सफाई करवाकर वहां का सौंदर्यकरण करवाया जाएगा, ताकि दुबारा से वहां पर कूड़ा ना आए।