Movie prime

एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने वाले 25 वाहन चालकों पर गिरी गाज

 
एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने वाले 25 वाहन चालकों पर गिरी गाज
Gurugram News Network - यदि आप भी सड़क पर वाहन चलाते वक्त एंबुलेंस के सायरन को नजरअंदाज कर देते हो तो सावधान हो जाओ। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों पर गाज गिराई है जो एंबुलेंस को रास्ता देने की बजाय या तो उनके आगे अपनी गाड़ी को अड़ा देते हैं अथवा रेस लगाने लगते हैं। ऐसे 25 वाहन चालकों के पुलिस ने चालान किए हैं। एसीपी हाइवे सुखबीर सिंह ने बताया कि 19 फरवरी से 29 फरवरी के बीच यह कार्रवाई की गई है।उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने अब सख्ती करनी शुरू कर दी है। ताकि घायलों को समय पर मदद मिल सके और घायल व्यक्ति को समय से अस्पताल ले जाया जा सके। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि एंबुलेंस वाहनों को प्राथमिकता से रास्ता दें, एम्बुलेंस को रास्ता देकर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाकर सहयोग करें। गुरुग्राम यातायात पुलिस द्वारा इस प्रकार के चालान अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।