Gurugram News Network - गुरुग्राम में अब लोग चार मंजिल मकान नहीं बना सकेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्टिल्ट पार्किंग के साथ चार मंजिल मकान के बिल्डिंग प्लान स्वीकृत करने पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री ने यह फैसला बिल्डिंग प्लान को लेकर लगातार आ रही शिकायतों के बाद लिया है। यह रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी।
विधानसभा में यह मुद्दा उठने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक विशेष कमेटी का गठन किया है जो आवेदनों पर विचार करेगी। इसके लिए कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिसके बाद यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक विभाग में न तो कोई नया आवेदन स्वीकार किया जाएगा और न ही लंबित पड़े आवेदनों को स्वीकार किया जाएगा। सरकार ने स्टिल्ट पार्किंग और चार मंजिल के लिए पहले अनुमति दी जा रही थी, लेकिन शिकायतें प्राप्त होने के बाद इसे तुरंत प्रभाव से रोका गया है। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जा रहा है जिसके बाद पूरी जांच के उपरांत कमेटी की सिफारिश पर ही नक्शा पास करने की कार्रवाई की जाएगी।
पहले 2009 में तीन फ्लोर का बिल्डिंग प्लान स्वीकृत किया जाता था, लेकिन लोगों की मांग के बाद नवंबर 2018 में इसमें बदलाव किया गया और स्टिल्ट पार्किंग के साथ चार मंजिल का बिल्डिंग प्लान अप्रूव किया जाना लगा। इसमें बिल्डर व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को प्रोजेक्ट को अप्रूव किया जाने लगा था। फिलहाल विभाग द्वारा ग्राउंड के साथ दो मंजिल व स्टिल्ट पार्किंग के साथ तीन मंजिल के प्लान को अप्रूवल दी जाएगी।