Gurugram News Network - अगर आप भी एंटीक आइटम रखते हो और उसे बेचकर अच्छी आमदनी करना चाहते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि जल्दी अमीर बनने के चक्कर में आप अपनी जमा पूंजी भी गवां दें। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना वेस्ट पुलिस ने दर्ज किया है। जहां एक युवती से एंटीक कॉइन बेचने के नाम पर करीब साढ़े तीन लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में धर्म कॉलोनी एक्सटेंशन निवासी ज्योति सिंह ने बताया कि वह ऑनलाइन प्रोडक्ट बेस कंपनी स्वामिनी लाइफ में काम करती हैं। काम के दौरान उनकी पहचान जून 2022 में शीतल अत्री से हुई थी। 3 जनवरी 2023 को शीतल ने उन्हें कॉइन सेल के बारे में बताया। शीतल ने बताया कि उसे पुराने कॉइन सेल करके 32 लाख रुपए की इनकम हुई है। इसके बाद शीतल ने उन्हें पुराने कॉइन खरीदने वाले एक व्यक्ति राणा प्रताप का नंबर दिया। बातचीत के बाद उसने राणा प्रताप को पुराने सिक्कों की फाेटो भेजी जिसके बाद राणा ने इन सिक्कों की कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई।
उसने कहा कि 50 फीसदी राशि कैश तथा 50 फीसदी बैंक में ट्रांसफर की जाएगी। राशि ज्यादा होने की बात कहकर राशि पर टैक्स लगने की बात कही और टैक्स की राशि सविता प्रजापति के बैंक खाते में ट्रांसफर कराई गई। इसके बाद आरबीआई बैंक के कथित अधिकारी रामू ने फोन किया और अलग-अलग बैंक खातों में टैक्स के नाम पर करीब 3 लाख 53 हजार रुपए ट्रांसफर कराए। इसके बाद उन्होंने और रुपयों की मांग की, लेकिन उसने भेजने से इंकार कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने अपने फोन बंद कर लिए। इसकी शिकायत उसने पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।