मिलेनियम सिटी में बारिश होने की संभावना,मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ अलग-अलग इलाकों में बारिश भी हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
Gurugram News Network –दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक बार फिर मौसम खराब होने के संकेत है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले 12 घंटे में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है।
आईएमडी की मानें तो दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम और एनसीआर के शहरों में एक सितंबर रविवार को अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक और हवाओं के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। दो सितंबर सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना हैं।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ अलग-अलग इलाकों में बारिश भी हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
रविवार और सोमवार को एनसीआर के अन्य शहरों में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसको लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।बता दे कि हरियाणा में मानसून 15 सितंबर तक ही रहता है। मानसून के दौरान की पूरे साल की 80 फीसदी बारिश होती है।