Gurugram News Network- सेक्टर 109 की चिंटल पेराडिसों सोसाइटी के टावर डी की छह मंजिल के फ्लैट की छत गिरने के मामले में एक साल बाद अब CBI ने जांच शुरू कर दी है। CBI की एक टीम वीरवार सुबह करीब 11 बजे सोसाइटी में पहुंच गई। यहां टावर डी के निवासियों से टीम ने पूछताछ शुरू की।
सोसाइटी निवासियों की मानें तो टीम ने उनसे घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने घटना का समय भी नोट किया और लोगों केबपास मौजूद घटना के वीडियो और फोटो भी अपने कब्जे में लिए। टीम ने लोगों द्वारा बिल्डर को दी सोसाइटी के इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित शिकायतों के बारे में भी जानकारी ली। देर शाम होने तक टीम टावर डी के सभी निवासियों के बयान दर्ज नहीं कर पाई। ऐसे में CBI की टीम शुक्रवार को दोबारा सोसाइटी में आएगी और लोगों के बयान दर्ज करेगी।
आपको बता दें कि 10 फरवरी 2022 को सोसाइटी के टावर डी की छठी मंजिल के एक फ्लैट के ड्राइंग रूम की छत गिर गई थी। इस छत के लोड से लगातार ग्राउंड फ्लोर तक सभी फ्लैटों की छत गिरती चली गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। करीब 48 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एक व्यक्ति को बचाया गया था। इस मामले में बाजघेड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। इस मामले में जांच के दौरान पुलिस ने ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन सोसाइटी के निवासी कार्रवाई से खुश नहीं थे और लगातार CBI जांच की मांग कर रहे थे। कुछ दिन पहले ही CBI ने केस दर्ज कर दस्तावेज अपने अधीन लिए थे।
वही घटना के बाद मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए स्ट्रक्चर ऑडिट के आदेश जारी किए थे। IIT की टीम ने जांच के दौरान सोसाइटी की टावर डी के अलावा ई वा एफ टावर भी जांच में असुरक्षित पाई गई थी। IIT की टीम ने इसे तोड़ कर दोबारा बनाए जाने का सुझाव दिया था जिसके बाद जिला प्रशासन सोसाइटी के इन तीनों टावर को तोड़े जाने पर विचार कर रहा है।