Gurugram News Network – बैंक से करीब 109 करोड़ रुपए के गबन मामले में वीरवार सुबह CBI ने गुरुग्राम समेत दिल्ली एनसीआर में छह ठिकानों पर छापेमारी की। सीबीआई की एक टीम गुरुग्राम के सेक्टर-70 की टाटा प्रिमंती सोसाइटी में बिल्डर के यहां जांच करने पहुंची तो घबराए बिल्डर ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इस घटना में बिल्डर की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मामले में सीबीआई की टीम देर शाम तक बिल्डर के फ्लैट पर दस्तावेज खंगालती रही।
सीबीआई अधिकारियों की मानें तो गार्डेनिया इंडिया कंपनी द्वारा करीब 109 करोड़ रुपए का लोन लिया था। इस कंपनी के डायरेक्टर संजीव कुमार गुरुग्राम सेक्टर-70 की टाटा प्रिमंती सोसाइटी में रहते हैं। संजीव कुमार समेत डायरेक्टर मनोज कुमार, अनुपमा कुमारी, पूनम कुमारी, मैसर्स गार्डेनिया शेल्टर्स, फ्यूटेक शेल्टर इसमें गारंटर थे। इसके अलावा इसमें कुछ सरकारी अधिकारियों की भी मिलीभगत थी। इस घोटाले में सीबीआई ने मामला दर्ज करने के बाद वीरवार को गुरुग्राम समेत छह स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान मामले से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए गए।
अधिकारियों की मानें तो वीरवार को जब सीबीआई की एक टीम सेक्टर-70 में जांच कर रही थी तो बिल्डर संजीव कुमार घबरा गए और उन्होंने अपने फ्लैट की दूसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी जिसमें वह घायल हो गए। नीचे गिरने की आवाज सुनकर सिक्योरिटी गार्ड समेत सीबीआई के अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने घायल को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, मामले में सीबीआई देर शाम तक तलाशी अभियान चलाती रही और कुछ दस्तावेज कब्जे में लेकर चली गई।