Gurugram News Network- सेक्टर-109 की चिंटल्स पैराडिसो सोसाइटी में करीब एक साल पहले हुए हादसे की जांच अब CBI करेगी। मामले में अब सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही CBI गुड़गांव आकर इस मामले से जुड़े दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेगी। हादसे के बाद से ही सोसाइटी में रहने वाले लोगों द्वारा CBI जांच की मांग की जा रही थी। हालांकि इस हादसे के बाद पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, जिला प्रशासन द्वारा सोसाइटी की स्ट्रक्चर ऑडिट रिपोर्ट भी तैयार कराई गई है। जिसमें टावर डी के निर्माण में खामी पाई गई थी। जांच के दौरान इस टावर को तोड़े जाने को लेकर प्रशासन द्वारा मंथन भी किया जा रहा है। उधर, मामले में अब CBI जांच के बाद लोगों ने राहत ली है। सोसाइटी निवासियों का कहना है कि अब उन्हें न्याय मिलने की आस जगी है। हादसे के बाद से ही बिल्डर लगातार बचता फिर रहा है। सीबीआई द्वारा केस दर्ज किए जाने के बाद अब जल्द ही एक टीम सोसाइटी में जांच के लिए पहुंचेगी।आपको बता दें कि 10 फरवरी 2022 को सेक्टर-109 की चिंटल्स पैराडिसो सोसाइटी की टावर डी में छठी मंजिल पर बने एक फ्लैट के ड्राइंग रूम की छत गिर गई थी। लेंटर के बोझ से नीचे के फ्लैटों की भी छत गिर गई थी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी। दो दिन तक चले रेस्कयू ऑपरेशन के बाद कई लोगों की जांच बचाई जा सकी थी। मामले में केस दर्ज किए जाने के बाद से ही पुलिस पर बिल्डर की गिरफ्तारी किए जाने में लापरवाही दिखाए जाने के बाद से लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। इस हादसे के बाद जिला प्रशासन ने चिंटल्स पैराडिसो सोसाइटी के साथ-साथ जिले की अन्य सोसाइटियों के भी स्ट्रक्चर ऑडिट कराए जाने के निर्देश दिए थे। इसमें चिंटल्स पैराडिसो सोसाइटी की रिपोर्ट जिला प्रशासन को मिल गई है। अन्य सोसाइटियों की रिपोर्ट भी जल्द ही प्रशासन को मिलनी है।