इनकम टैक्स की रेड में 4 करोड़ की नकदी और 19 करोड़ के जेवरात बरामद

Gurugram News Network – इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के 200 से ज्यादा अधिकारियों ने टैक्स चोरी के मामले में 5 बिल्डरों के 28 ठिकानों पर रेड लगातार पांच दिन तक रेड की। अधिकारियों ने बिल्डरों के घर, कार्यालय और ऑफिस से दस करोड़ रुपए के जेवरात और चार करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान बिल्डर की तरफ से अधिकारियों को जेवरात और नकदी की जानकारी सही तरीके से नहीं दे सके। इसके अलावा छापेमारी के दौरान चार से ज्यादा बिल्डरों के पास ठिकानों से 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की कर चोरी के दस्तावेज भी मिले हैं। सभी दस्तावेजों को आयकर विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है।
रेड के आयकर विभाग को बिल्डरों के ठिकानों से काफी संख्या में कच्ची पर्चियां मिली। उन पर्चियों में बिल्डर के द्वारा लोगों से लिए गए लाखों और करोड़ों रुपए का हिसाब भी मिला। इसके अलावा एक बिल्डर के शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों के फर्जी हस्ताक्षर कर डोनेशन अकाउंट में ट्रांसफर भी की है।
इनमें आपको बता दें कि करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने Oris, RoF सहित चार से ज्यादा बिल्डरों के ठिकानों पर 14 सितंबर सुबह साढ़े पांच बजे से छापेमारी शुरू की गई थी। हरियाणा और दिल्ली में 28 ठिकानों पर छापेमारी बीते पांच दिनों से चल रही है। यह छापेमारी श्रीनगर, चंडीगढ़, दिल्ली, करनाल, पानीपत और फरीदाबाद में की जा रही है। सुरक्षा के तौर पर CRPF के 150 जवान भी इनकम टैक्स विभाग की टीम के साथ है।
आयकर विभाग के अधिकारी के अनुसार हरियाणा के कई बिल्डरों के द्वारा टैक्स की चोरी बीते काफी समय से करने की जानकारी मिली रही थी। जिसके बाद विभाग की तरफ से इन बिल्डरों की कार्यशैली पर नजरे जमाए हुई थी। काफी साक्ष्य मिलने पर हरियाणा के बिल्डर के नेक्सस को तोड़ने के लिए एक साथ चार से ज्यादा बिल्डरों के 28 ठिकानों पर छापेमारी की गई। अब तक की बड़ी कार्रवाई है।