Gurugram News Network - गणतंत्र दिवस से पूर्व शहर की सुरक्षा के लिए नाकाबंदी कर रही पुलिस की जान उस वक्त आफत में आ गई जब एक तेज रफ्तार फॉर्चूनर ने पुलिस बेरिकेड को टक्कर मार दी। वारदात के बाद आरोपी गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया और पुलिस देखती रह गई। पुलिसकर्मी गाड़ी का नंबर तक नहीं नोट कर पाए। मामले में सेक्टर-40 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एएसआई ब्रिज मोहन ने सेक्टर-40 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी टीम के साथ झाड़सा रेड लाइट के पास नाकाबंदी कर गाड़ियों की जांच कर रहे थे। इस दौरान फॉर्चूनर गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी जिसे रुकने के लिए पुलिस टीम ने इशारा किया। कई बार लाइट भी दिखाई, लेकिन गाड़ी चालक ने गाड़ी की स्पीड को बड़ा दिया और पुलिस बेरिकेड को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।इस घटना में बेरिकेड उछलकर दूर जा गिरा। हैरत की बात यह है कि यहां मौजूद कोई भी पुलिसकर्मी इस गाड़ी का नंबर नोट नहीं कर पाया। इसकी शिकायत सेक्टर-40 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पास ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिनकी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।