Gurugram News Network - भोंडसी थाना क्षेत्र में दो युवकों द्वारा कार चालक को रुकवाकर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले में पुलिस ने एक आरोपी मोहित को उसकी बहन की शादी समारोह से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस को दी शिकाय में गांव भूंड फिरोजपुर झिरका के रहने वाले सद्दाम ने बताया कि वह दिल्ली सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का काम करता है। 19 जनवरी की रात को वह दिल्ली सब्जी मंडी में सब्जी बेचकर वापस लौट रहा था। महेंद्रवाड़ा के पास दो युवकों ने उसकी गाड़ी रुकवाई और उनसे रुपए, मोबाइल छीन लिए। इस वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर लिया।मामले की जांच के दौरान पुलिस ने एक आरोपी मोहित को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह अपनी बहन की शादी में शामिल हुआ था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया। पूछताछ में सामने आया कि उसने अपने ही गांव रिठौज के रहने वाले मोहित के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।