Gurugram News Network – गुरुग्राम में एक बार फिर कैब लूट का गिरोह सक्रिय हो गया है। सवारी बनकर बैठ रहे बदमाश अब ड्राइवरों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही दाे दिन में दूसरा मामला गुरुग्राम में सामने आया है। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में राम कुमार पांडेय ने बताया कि वह मूल रूप से अयोध्या के रहने वाले हैं और परिवार सहित राजेंद्रा पार्क में रहते हैं और कैब चलाते हैं। कैब में वह गुरुग्राम से दिल्ली तक सवारियों को ले जाते हैं। वह सुबह छह बजे अपनी कैब लेकर गुरुग्राम से दिल्ली के करोल बाग जाने के लिए तीन सवारियों को ले जा रहे थे। 700 रुपए किराया तय करने के बाद जब वह दिल्ली के लिए चले तो महिपालपुर फ्लाईओवर पार करते ही एक युवक ने पेशाब करने के लिए कैब रुकवाई। आरोप है कि कैब रुकते ही युवकों ने उन्हें काबू कर पीछे खींच लिया। उन्हें पीटने के बाद उनके मुंह पर चद्दर डाल दी और कैब को लेकर चल दिए।
करीब दो घंटे तक उन्हें घुमाने के बाद आरोपियों ने उन्हें गुरुग्राम के हयातपुर-गाडौली के बीच जंगल में छोड़कर फरार हो गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि गाड़ी में उनका मोबाइल, पर्स था। पर्स में करीब 2200 रुपए थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले सवारी बनकर बैठे दो युवकों ने बसई फ्लाईओवर के पास से एक ऑटो को सेक्टर-37 में लेजाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। अभी पुलिस इन आरोपियों को पकड़ ही नहीं पाई थी कि बदमाशों ने एक और वारदात को अंजाम दे दिया।