Gurugram News Network - कैब ड्राइवर की पत्थर से सिर को कुचलकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस को शव सेक्टर-18 थाना क्षेत्र में सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मामले में पुलिस लूट के बाद हत्या के ऐंगल से जांच कर रही है।
सेक्टर-18 थाना प्रभारी की मानें तो मृतक की पहचान मूल रूप से बिहार के रहने वाले नंद कुमार के रूप में हुई। वह दिल्ली के करोल बाग में रहता था। उन्होंने बताया कि मृतक के पास मिले आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान हुई है। परिजनों से जब संपर्क किया तो पता लगा कि वह कैब चलाता है, लेकिन उसके आसपास न तो कैब मिली है और न ही मोबाइल बरामद हुआ है। ऐसे में उन्हें लूट के बाद हत्या का शक लग रहा है। हालांकि अभी तक हत्या के कारण स्पष्ट नहीं है।
मामले की लूट के बाद हत्या और रंजिश में वारदात को अंजाम देने के ऐंगल से भी जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।