Gurugram News Network – पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए बिल्डर ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया कि अब पुलिस ने उस पर शिकंजा कस दिया है। सेक्टर-65 की एक सोसाइटी में दो गाड़ियों पर एक ही नंबर प्लेट लगी मिली। इस बारे में जब अपराध शाखा सेक्टर-39 को सूचना मिली तो टीम मौके पर पहुंची और सेक्टर-65 थाना पुलिस को शिकायत देकर IPC 476 के तहत केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, एएसआई कपिल को सूचना मिली कि सेक्टर-65 थाना एरिया की गोल्फ एस्टेट सोसाइटी के EWS कंपाउंड में दो टाटा की लोडिंग गाड़ियां खड़ी हैं। हैरत की बात यह है कि इन दोनों गाड़ियों पर लगी रजिस्ट्रेशन नंबर की प्लेट पर एक जैसा ही नंबर है। इस पर टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो पाया कि यह दोनों गाड़ियां M3M बिल्डर की हैं। हालांकि पुलिस ने अभी यह साफ नहीं किया कि गाड़ी पर लगा नंबर किसके नाम पर रजिस्टर्ड है और क्या यह नंबर इनमें से एक गाड़ी का है अथवा दोनों गाड़ियों पर लगा नंबर फर्जी है।
पुलिस ने यहां मौजूद लोगों व सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ की तो सामने आया कि यह गाड़ियां M3m बिल्डर की हैं जिनकी चाबी ड्राइवरों के पास है। इस पर उन्होंने सेक्टर-65 थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस की मानें तो बिल्डर को नोटिस भेजने के साथ ही गाड़ी के इंजन व चेसिस नंबर के आधार पर इनके असल मालिकों का पता लगाया जा रहा है। यह भी जांचा जा रहा है कि इन गाड़ियों का उपयोग किस कार्य के लिए किया जा रहा था। क्या कोई गाड़ी किसी अपराध में तो शामिल नहीं है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।