Gurugram News Network – मंदिर निर्माण को लेकर गांव मुबारकपुर में हुई पंचायत के दौरान पूर्व सरपंच पर उसी के भाई ने हमला कर दिया। घटना में घायल हुए पूर्व सरपंच को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही फर्रुख नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक फरुखनगर के गांव मुबारकपुर में रहने वाले राज सिंह पूर्व सरपंच हैं। रविवार को गांव में मंदिर निर्माण को लेकर एक पंचायत का आयोजन किया गया था जिसमें पूर्व सरपंच होने के नाते राज सिंह को भी बुलाया गया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि करीब 10:45 बजे जब वह पंचायत में पहुंचे तो उनका भाई बलबीर भी इस पंचायत में था।
बलबीर से उनका काफी लंबे समय से विवाद चला आ रहा है इसी रंजिश में पंचायत के दौरान ही बलबीर ने उन पर हमला कर दिया और घायल कर दिया। पंचायत में मौजूद लोगों ने उन्हें बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।