रास्ते से हटाने के लिए ब्वॉयफ्रेंड ने ब्यूटीशियन की दी थी सुपारी,चार गिरफ्तार
नीतीश भारद्वाज ने पल्लवी शर्मा का एक्सीडेंट करने की भी कोशिश की,परंतु कामयाब नहीं हुआ। इसके बाद नीतीश भारद्वाज की मुलाकात अपने एक अन्य साथी के माध्यम से गुलशन से हुई। गुलशन ने नीतीश भारद्वाज के कहने पर आरोपी राजा व बंटी को पल्लवी शर्मा की हत्या करने के लिए तैयार किया।
Gurugram News Network-रास्ते से हटाने के लिए ब्यूटीशियन की सुपारी देने के मामले में अपराध शाखा उद्योग विहार की टीम ने ब्वॉसफ्रेंड वकील सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में मुख्य आरोपी वकील ने महिला से अपना पीछा छुड़ाने के लिए बाइक सवार दो युवकों से वारदात को अंजाम दिलाया था। अस्पताल में उपचाराधीन ब्यूटीशियन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
पल्लवी शर्मा की शादी लगभग दस साल पहले चंडीगढ़ में हुई थी और वह ब्यूटीशियन है।फिलहाल वह अपने पति से अलग होकर अपने बच्चों के साथ सेक्टर-102 के ऋद्धि-सिद्धि अपार्टमेंट में रह रही थी।शुक्रवार देर रात को नौ बजे वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर द्वारका एक्सप्रेस-वे के रास्ते किसी काम से जा रही थी। सेक्टर-102 के पास बने पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही पीछा कर रहे बाइक सवारों ने गोली मार दी। गोली महिला को पीछे की तरफ से मारी गई जो उसकी कमर पर लगते हुए पेट के रास्ते बाहर निकल गई। पास ही मौजूद कैब ड्राइवरों ने घायल को पास ही के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलते ही राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस और अपराध शाखा की टीमों ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस की एफएसएल टीमों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहां पर मौजूद लोगों से पुलिस ने पूछताछ की और पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की गई।
उद्योग विहार अपराध शाखा टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को सेक्टर-14 से गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों की पहचान विष्णु गार्डन निवासी नीतीश भारद्वाज,बिहार के दरभंगा निवासी गुलशन ठाकुर,एमपी निवासी छतरपुर निवासी राजा व नूंह के बंटी के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी नितीश भारद्वाज ने खुलासा किया कि वह पल्लवी शर्मा अपने पति द्वारा मारपीट मामले में नीतीश भारद्वाज के संपर्क में आई थी। इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई। नीतीश भारद्वाज ही पल्लवी शर्मा को कुछ खर्चा भी देने लगा।पल्लवी शर्मा नीतीश भारद्वाज को ज्यादा परेशान करने लगी थी। जिसके चलते नीतीश भारद्वाज ने पल्लवी शर्मा से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या करने की योजना बनाई।
नीतीश भारद्वाज ने पल्लवी शर्मा का एक्सीडेंट करने की भी कोशिश की,परंतु कामयाब नहीं हुआ। इसके बाद नीतीश भारद्वाज की मुलाकात अपने एक अन्य साथी के माध्यम से गुलशन से हुई। गुलशन ने नीतीश भारद्वाज के कहने पर आरोपी राजा व बंटी को पल्लवी शर्मा की हत्या करने के लिए तैयार किया। वहीं आरोपी गुलशन में आरोपी राजा व बंटी को बाइक व हथियार उपलब्ध कराया था। आरोपी गुलशन एक ईको गाड़ी में आरोपी राजा व बंटी एक बाइक पर सवार होकर आए। राजा ने स्कूटी पर सवार पल्लवी शर्मा को गोली मार दी और वहां से चले गए। वारदात के समय आरोपी गुलशन भी घटनास्थल से कुछ दूरी पर गाड़ी में सवार था।