Gurugram News Network- क्लब बाउंसरों की गुंडागर्दी एक बार फिर बेनकाब हो गई है। दोस्तों के साथ क्लब में एन्जॉय करने आए युवकों को बाउंसरों ने उस वक्त पीट दिया जब वह एक झगड़े में बीच बचाव करने गए थे। बाउंसरों ने युवक व उसके दोस्तों को पीटकर क्लब से बाहर फेंक दिया। युवक को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब ठीक होने के बाद उसने सेक्टर-29 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में पानीपत के रहने वाले कृष्ण कुमार ने बताया कि वह 10 जनवरी को अपने 2 दोस्तों के साथ एमजी रोड पर सहारा मॉल में बने इपसा क्लब में एन्जॉय करने के लिए आए थे। क्लब में जाने के बाद तीनों देर रात तक एन्जॉय कर रहे थे। सुबह करीब पांच बजे क्लब के बाउंसर एक व्यक्ति को पीट रहे थे। इस दौरान कृष्ण अपने दोस्तों के साथ बीच बचाव करने चले गए। आरोप है कि इससे गुस्साए बाउंसरों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।उन्हें व उनके दोस्तों को बाउंसरों ने पीटने के बाद क्लब से बाहर फेंक दिया। इस पर दोस्तों ने उन्हें पहले गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हालत में सुधार न होने पर वह अपने घर पानीपत चले गए जहां निजी अस्पताल में इलाज कराया। ठीक होने के बाद अब उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।