Gurugram News Network - दोस्तों के साथ क्लब में जन्मदिन बनाने गए युवक को क्लब बाउंसरों द्वारा बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में लोहारू के रहने वाले केशव अरोड़ा ने बताया कि वह 12 मार्च को अपने दोस्त अक्षय तिवारी का जन्मदिन बनाने के लिए सेक्टर-47 के डोक यार्ड क्लब आया था। इस दौरान उसके अन्य दोस्त कपिल, प्रदीप, दिनेश, मन्यू, साहिल, प्रदीप कुमार व गोपाल भी साथ थे। जब वह क्लब में डीजे पर नाच रहे थे तो एक बाउंसर आया और उनसे धक्का मुक्की करने लगा। बाउंसर ने अपने साथियों को बुला लिया जोकि लाठी-डंडे लिए हुए थे और उन्होंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस पर प्रदीप ने अपने साथ अजय को मौके पर बुलाया। जैसे ही अजय आया तो डेढ़ दर्जन से अधिक बाउंसरों ने उन पर हमला कर दिया और पीट-पीटकर घायल कर दिया। इस दौरान उन्हें सेक्टर-14 के कल्याणी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।