सवाल सुनकर भागे बीजेपी प्रत्याशी – Gurugram News
गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क – हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए हो रहे चुनाव प्रचार के दौरान जब बीजेपी के प्रत्याशी से पत्रकार ने सवाल किया तो जनाब ये कह कर भाग निकले की आप बेवजह की बहस कर रहे हैं । दरअसल गुड़गांव विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी सुधीर सिंगला अपनी विधानसभा के अतंर्गत आने वाले सदर बाजार में व्यापारियों के बीच अपना चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे । कार्यक्रम खत्म होने के बाद गुरुग्राम न्यूज की टीम ने बीजेपी प्रत्याशी सुधीर सिंगला से खास बातचीत शुरु की । शुरुआत में तो नेता जी बड़े ही सहजता से सवालों के जवाब देने लगे । लेकिन जब उनसे संवाददाता ने पूछा कि पार्टी ने आपको किस आधार पर टिकट दिया है तो नेता जी ने बोला कि ये पार्टी आला हाइकमान का फैसला था इसके बारे में वो कुछ नहीं कह सकते ।
आगे जब सवाल पूछा कि आपकी प्राथमिकताएं क्या रहेंगी तो नेता जी ने गुरुग्राम में बस स्टैंड, मेट्रो और मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल बनाने की रहेगी इस पर जब सवाल किया गया कि आपकी पार्टी से विधायक उमेश अग्रवाल की भी यही प्राथमिकता थीं तो नेता जी बिफर गए और बोले कि ऐसा कैसे हो सकता है आप तो बेवजह की बहस कर रहीं हैं । बस फिर क्या था नेता जी को लगा कि अब वो फंसते जा रहे हैं इसीलिए नेता जी सवालों के जवाब दिए बगैर ही भाग खड़ें हुए, आलम तो ये था कि जिन सवालों के जवाब देने में नेता जी हिचकिचा रहे थे उनके निकलने के बाद उनके समर्थक पत्रकार से बोले कि इसका जवाब हम देंगे, जो कुछ देर पहले सवाल सुनते ही अपने माथे से पसीना पोछ रहे थे ।
आप भी देखिए पूरा वीडियो….