Gurugram News Network – कंपनी से सेलरी लेकर पैदल-पैदल अपने घर जा रहे कर्मचारी से मारपीट कर बाइक सवार तीन युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने नकदी, मोबाइल व पर्स छीन लिया और युवक की पिटाई करने के बाद मौके से फरार हो गए। बिलासपुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर IPC 379B, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में महेंद्रगढ़ के रहने वाले सौरभ ने बताया कि वह जीएलएस कंपनी में लेमिनेशन का काम करते हैं और बिलासपुर में किराए पर रहते हैं। 9 नवंबर को उन्हें कंपनी से 18 हजार रुपए सेलरी मिली थी। शाम करीब साढ़े छह बजे वह सेलरी लेकर पैदल-पैदल बोहड़ा कलां पट्टी की तरफ से अपने घर जा रहा था। जब वह ओम शांति रिट्रीेट सेंटर के पास पहुंचा तो बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए जिन्होंने उसे रोक लिया।
बाइक से दो युवक उतरे जिन्होंने उससे मारपीट शुरू कर दी और उसकी जेब में मौजूद करीब 20 हजार रुपए उससे छीन लिए। आरोपियों ने उससे मोबाइल, पर्स भी छीन लिया और मारपीट करते हुए आरोपी बाइक पर मौके से फरार हो गए। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। बिलासपुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।