Gurugram News Network – यदि राह चलता कोई व्यक्ति आपसे कोई एड्रेस अथवा रास्ता पूछताछ है तो सावधान हो जाओ। यह कोई राह भटका व्यक्ति नहीं बल्कि शातिर बदमाश है जो वारदात को अंजाम देने से पहले आपको बातों में उलझा कर आपका ध्यान भटका रहा है। ऐसा ही एक मामला बजघेड़ा थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां स्कूल से पोते को लेकर घर लौट रही बुजुर्ग के साथ बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
बजघेड़ा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में न्यू पालम विहार की रहने वाली अनिता रोहिल्ला ने बताया कि वह 7 फरवरी को अपने पोते को स्कूल से लेने गई थी। जब वह पोते को स्कूल से लेकर वापस घर जा रही थी तो बाइक सवार दो युवक आकर उसके पास रुके जिसमें से एक ने हेलमेट पहना हुआ था तथा दूसरे ने मास्क लगाया हुआ था। युवकों ने उन्हें एड्रेस पूछने के बहाने बातों में लगा दिया।
महिला ने एड्रेस न पता होने की बात कही तो आरोपियों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली और बाइक पर भाग गए। उन्होंने काफी शोर भी मचाया, लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।