मनोरंजन

Bhojpuri song: पवन सिंह और सोनम मलिक का गाना ‘आरा के ओठलाली’ यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड, देखें जल्दी

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह के गाने सोशल मीडिया पर रोजाना ट्रेंड करते रहते हैं. पवन सिंह को इस समय किसी परिचय की जरूरत नहीं है. पवन सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह के गाने सोशल मीडिया पर रोजाना ट्रेंड करते रहते हैं. पवन सिंह को इस समय किसी परिचय की जरूरत नहीं है. पवन सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.

पवन सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम किया है. नए साल 2025 की शुरुआत में पवन सिंह का एक नया गाना रिलीज हुआ. आज पवन सिंह का जन्मदिन है और इस खास मौके पर उनका लेटेस्ट गाना ‘आरा के ओठलाली’ रिलीज हुआ है.

पवन सिंह 5 जनवरी 2025 को 39 साल के हो गए. पवन सिंह एक बेहतरीन सिंगर और जबरदस्त एक्टर हैं. पवन सिंह का जन्म 5 जनवरी 1986 को बिहार के आरा के पास जोकहरी गांव में हुआ था. पवन सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा आरा से ही पूरी की है. पवन सिंह को बचपन से ही गाने का बहुत शौक रहा है. वह छोटी उम्र से ही गाना गाते और स्टेज शो करते थे. भोजपुरी के गाने ‘आरा के ओठलाली’ को 2,215,743 व्यूज मिल चुके हैं. पवन सिंह का गाना यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.

इस वीडियो में पवन सिंह के साथ नई एक्ट्रेस सोनम मलिक नजर आ रही हैं. सोनम का यह भोजपुरी डेब्यू है और दर्शकों को पवन सिंह के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है.

भोजपुरी गाने ‘आरा के ओठलाली’ को पवन सिंह और पॉपुलर सिंगर कल्पना पटवारी ने मिलकर गाया है. गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है और प्रियांशु सिंह और रजत नागपाल ने म्यूजिक दिया है. पवन सिंह के नए गाने को सारेगामा हम भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया. महज कुछ ही घंटों में इसे 222,000 से ज्यादा लाइक मिल चुके थे.

आपको बता दें कि पवन सिंह का पहला एल्बम ओढ़निया वाली था, जो 1997 में रिलीज हुआ था. 2004 में पवन सिंह ने फिल्म रंगली चुनरिया तोहरे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. पवन सिंह ने 2008 में लॉलीपॉप लागेलु गाना रिलीज किया था। पवन सिंह का यह गाना पूरी दुनिया में मशहूर हुआ था।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker