Gurugram News Network

दिल्ली एनसीआरदेशशहरहरियाणा

क्या आपके पास भी आया है बिजली कनेक्शन का मैसेज ? तो ये काम भूलकर भी ना करना

Gurugram News Network – अगर आपके पास भी बिजली बिल ना भरने की एवज में आपका बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज आया है तो जरा सावधान रहिए क्योंकि ऐसे मैसेज आपको ठगने के लिए भेजे जा रहे हैं । गुरुग्राम के जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने गुरुग्राम जिला वासियों को आगाह किया है कि यदि किसी नागरिक को ऐसा मेसेज आता है कि ‘बिजली बिल जमा करें, अन्यथा कुछ घंटों में आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा’ तो सतर्क रहें और संदेश पर ध्यान ना देकर उसे तुरंत प्रभाव से डिलीट कर दें क्योंकि बिजली निगम केवल बिल लम्बित होने के बारे में ही सूचना देता है, ना कि कनेक्शन काटने की चेतावनी देता है और ना ही किसी नम्बर विशेष पर संपर्क करने को कहता है ।

Bijli Connection Disconnected

आज कल साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए नए नए तरीके खोज रहे हैं और मासूम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं । ऐसे में जरुरत है ऐसे ठगों से सावधान रहने की अन्यथा आपके जीवन भर की कमाई गई पूंजी कुछ ही मिनटों में स्वाहा हो सकती है । ऐसा कई लोगों ने शिकायत कर जानकारी दी है कि उनके पास एक खास नंबर से मैसेज आता है कि आपका बिजली का बिल बकाया है आपका बिजली कनेक्शन कटने वाला है, अगर बिजली कनेक्शन नहीं कटवाना तो उस नंबर पर संपर्क करें । दरअसल जिस पर फोन करने के लिए मैसेज में बोला जाता है वो किसी बिजली विभाग का नहीं होता बल्कि ठगों का होता है । वो ठग आपको बातों में उलझाकर आपको साइबर ठगी का शिकार बना लेता है ।

ऐसे ठगों से बचने का केवल एक ही उपाय है कि आप सतर्क रहें क्योंकि बिजली विभाग कभी बिजली कनेक्शन काटने का फोन पर मैसेज नहीं भेजते हैं और ना ही आपको किसी नंबर पर कॉल करने के लिए बोलता है । बिजली विभाग केवल आपको लंबित बिल की जानकारी मुहैया कराता है । इसीलिए किसी भी हडबड़ाहट में ऐसे मैसेज का जवाब न दें ।

 

साइबर ठगी से बचने के लिए फ़ौरन 1930 पर फ़ोन करें

डीसी निशांत यादव ने कहा कि यदि फिर भी किन्ही कारणों से आपके साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो आप सबसे पहले हेल्पनाइन नंबर 1930 डायल करें और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें। उपायुक्त ने जिला के नागरिकों से अपील की है कि वे साइबर अपराधों से सावधान रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि पहले साइबर फ्रॉड की सूचना के लिए 155260 हेल्पलाइन की सुविधा प्रदान की गई थी लेकिन अब केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उपरोक्त नंबर की जगह 1930 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर पर ही संपर्क करें बिजली उपभोक्ता

डीएचबीवीएन सर्किल वन के अधीक्षक अभियंता (आपरेशन) मनोज यादव ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा बिल जमा करने में हो रही देरी के लिए उपभोक्ता को एक रिमाइंडर संदेश जरूर भेजा जाता है लेकिन उस मैसेज में कोई बिल पेमेंट लिंक या मोबाइल नंबर नही होता। ऐसे में बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को इस तरह के मैसेज को लेकर कोई प्रतिक्रिया न देने की सलाह दी जा रही है । इसके बाद भी यदि किसी बिजली उपभोक्ता को अपने बिजली बिल को लेकर कोई संशय है तो वे अपनी नजदीकी बिजली कार्यालय अथवा बिजली विभाग के टोलफ्री नंबर 1800-180-4334 पर ही संपर्क करें।

Sunil Yadav

सुनील यादव गुरुग्राम मीडिया में पिछले 14 साल से सक्रिय पत्रकार हैं । सुनील यादव ने साल 2010 में सबसे पहले GNN News Channel के लिए गुरुग्राम से पत्रकारिता शुरु की । सितंबर 2011 में सुनील यादव India TV न्यूज़ चैनल के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े और लगातार गुरुग्राम जिले के लिए काम करते आ रहे हैं । इंडिया टीवी के अलावा सुनील यादव टाइम्स नाऊ, न्यूज18 इंडिया में भी गुरुग्राम के लिए पत्रकारिता करते हैं । सुनील यादव न्यूज़24, खबरें अभी तक, जनतंत्र टीवी, ईटीवी हरियाणा, ए1तहलका हरियाणा में काम कर चुके हैं । अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते सुनील यादव ने गुरुग्राम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । साल 2019 में सुनील यादव ने गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क बतौर एडिटर इन चीफ के तौर पर ज्वाइन किया ।

Related Articles

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker