B.Ed Course: सरकार द्वारा बीएड को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। अब विद्यार्थी 1 साल में बीएड का कोर्स कर पाएंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों को लागू करते हुए सरकार ने 1 साल का बीएड कोर्स दोबारा शुरु करने का फैसला लिया है। यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए होगा जो 4 साल का ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा हो चुका है।
शिक्षा को बेहतर और आधुनिक बनाना मुख्य लक्ष्य
टीचर ट्रेनिंग से जुड़े कई बड़े बदलाव किए गए हैं। शनिवार को नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन की गवर्निंग बडी की बैठक में यह फैसला लिया गया।
NCTE के चेयरमैन प्रो. पंकज अरोड़ा ने कहा कि गवर्निंग बॉडी ने नए रेगुलेशनंस 2025 को मंजूरी दे दी है। जो 2014 के पुराने नियमों के स्थान पर लागू होंगे। नए नियमों का उद्देश्य शिक्षक शिक्षा को बेहतरीन और एडवांस बनाना है।
जोड़े जाएंगे नए स्पेशलाइज्ड कोर्स
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत, छात्रों को शिक्षा की फील्ड में वैश्विक स्तर का टीचर ट्रेनिंग देने पर ध्यान दिया गया है। फिलहाल, ग्रेजुएशन लेवल पर चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) पहले से जारी है।
यह प्रोग्राम छात्रों को टीचिंग के साथ-साथ उनके फेवरेट विषयों में स्पेशलिस्ट बनने का मौका देता है। 4 साल के ITEP प्रोग्राम को और ज्यादा व्यावहारिक बनाने के लिए इसमें नए स्पेशलाइज्ड कोर्स शामिल किए जाएंगे।
64 शिक्षण संस्थानों में चल रहा है ITEP प्रोग्राम
ये कोर्स योग शिक्षा, फिजिकल एजुकेशन, संस्कृत और परफॉर्मिंग आर्ट्स विषयों में रहेंगे। फिलहाल, ITEP प्रोग्राम देश के 64 शिक्षा संस्थानों में चल रहा है और अब अन्य विषयों में भी इसका विस्तार किया जा रहा है।
B.Ed Course
ये भी पढ़ें: व्यवसायी राव इंद्रजीत सिंह के 20 ठिकानों पर Income Tax की रेड, सुबह 6 बजे से रेड जारी