New Vehicle Scrapping Policy : कबाड़ हो चुकी कार भी दिलाएगी आपको दोगुना फायदा, जानें कैसे?

New Vehicle Scrapping Policy: अगर आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगर आपके पास एक पुरानी कार है तो आपको नई कार खरीदने पर 50 फीसदी तक का बेनिफिट मिल सकता है।
सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और पुरानी कार को स्क्रैप कराने पर नई गाड़ी खरीदने पर लोगों को इसका फायदा मिल सकता है।
सरकार दे रही बड़ा डिस्काउंट
सरकार सड़कों से पुरानी गाड़ियांह हटाना चाहती है जिससे प्रदूषण कम फैले और लोग नई गाड़ियां खरीदे। इसके लिए सरकार द्वारा स्क्रैप पॉलिसी लाई गई थी और इसी सिलसिले में पुरानी गाड़ी को स्क्रैप कराकर नई गाड़ी खरदीने पर जो टैक्स बेनिफिट मिला करता था अब उसे दोगुना कर दिया है।
इससे पहले यह बैनिफिट 25 प्रतिशत मिलता था। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। यानी अगर आपके पास पुरानी कार है और आप उसे स्क्रैप कराकर नई कार खरीदते हैं तो नई गाड़ी पर टैक्स पर आपको 50 फीसदी का बेनिफिट मिलेगा।
जानें क्या है पूरा मामला
यह bs2 या उससे जो पुरानी गाड़ियां हैं, उन्हीं गाड़ियों पर लोग इस टैक्स बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं। अब bs1 और bs2 कितनी पुरानी गाड़ियां होती हैं । इस नियम में कहा गया है कि bs1 या उससे ज्यादा पुरानी जो गाड़ियां हैं, उसको स्क्रैप करा के अगर आप नई गाड़ी खरीदेंगे तो 50 प्रतिशत का टैक्स बेनिफिट आपको उस नई गाड़ी पर मिल पाएगा। bs2 की जो गाड़ियां हैं, उस पर 25 प्रतिशत तक का आपको टैक्स में छूट पर नई गाड़ी पर मिल जाएगी।