ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को जोकर करार दिया।
ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने विराट कोहली को जोकर बताया है। The West Australian अखबार ने शुक्रवार को अपने पिछले पन्ने पर विराट कोहली को जोकर के रूप में दिखाया। वहीं, ICC की सजा को कम बताया गया था। भारतीय क्रिकेटर्स ने ऑस्ट्रेलियन मीडिया के इस व्यवहार की आलोचना की है।
गुरुवार को एक दिन पहले, विराट ने 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास को धक्का मारा था और उनसे बहस भी की थी। ICC ने फिर कोहली की मैच फीस में 20 प्रतिशत की कमी की। इतना ही नहीं, एक दूरदर्शन पॉइंट भी दिया गया था
ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेटरों पर चर्चा की है। रवींद्र जडेजा और आकाश दीप की इससे पहले ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने आलोचना की थी। चैनल-7 की एक महिला पत्रकार ने पहले मेलबर्न एयरपोर्ट पर कोहली से बहस की थी।
द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार ने पिछले पन्ने पर कोहली को जोकर की नाक के साथ दिखाया है और शीर्षक दिया है “Joker Kohli।” ऑस्ट्रेलिया के कई अखबारों ने विराट को ICC द्वारा दी गई सजा को कम बताया। चैनल 7 पर कमेंट्री कर रहे पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी कहा कि कोहली को मिली सजा कम है। उनका कहना था कि कोहली को छूट देने से आगे चलकर इसका प्रभाव हो सकता है। मैं विराट जैसे लीजेंड के लिए यह कठोर सजा नहीं समझता।
वहीं द डेली टेलीग्राफ ने विराट को किंग कॉन्ग बताया है। किंग कॉन्ग एक हॉलीवुड फिल्म है। 2005 में आया था। गोरिल्ला की कहानी इस फिल्म का आधार था।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में विराट को जोकर कहे जाने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने गुस्सा जाहिर किया है और उनको टारगेट करने को गलत बताया है। उन्हें लगता है कि विराट के व्यवहार को सही नहीं बताया जा सकता, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस तरह से विराट को लक्षित किया है।
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते हुए कहा कि विराट कोहली को जोकर कहना अनुचित है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया उनको टारगेट कर रहा है। विराट जैसे लिजेंड्री क्रिकेटर को जोकर कहना गलत है। इसे मान्यता नहीं दी जा सकती। कोहली की जर्नलिस्ट से पहले एयरपोर्ट पर हुई बातचीत भी तूल गई।
ये भी पढ़ें : हिमा दास के निलंबन पर नाडा के अपडेट से असमंजस की स्थिति