Gurugram News Network – गुरुग्राम दिल्ली रोड़ पर अतुल कटारिया चौक पर बना फ्लाइओवर अगले 7 दिनों तक बंद रहेगा इसके लिए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है । इस फ्लाइओवर पर लोड टेस्ट और सेफ्टी फीचर्स की जांच के लिए बंद किया जा रहा है हालांकि इस दौरान फ्लाइओवर से नीचे और अंडरपास वाहनों के लिए खुला रहेगा । आपको बता दें कि अतुल कटारिया चौक पर बना फ्लाइओवर और अंडरपास का प्रोजेक्ट करीब 47.40 करोड़ रुपए से बना है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनवरी 2023 में किया था ।
सेफ्टी फीचर्स चेक करने और लोड टेस्ट करने के लिए फ्लाइओवर के दोनों तरफ की लेन को बंद करने के लिए अलग अलग तारीखें तय की गई हैं जिनमें 25 मई से 27 मई तक कापसहेड़ा से गुरुग्राम बस अड्डे की ओर आना वाला कैरिजवे बंद रहेगा तो वहीं 28 से 31 मई तक गुरुग्राम बस अड्डे से कापसहेड़ा की ओर जाने वाली कैरिजवे पर यातायात बंद रखा जाएगा । इस अवधि में फ्लाईओवर तक भार परीक्षण संबंधी कार्य किए जाने हैं ।
गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि नियमित परीक्षण व सुरक्षा संबंधी मानकों के अवलोकन का कार्य लेफ्टीनेंट अतुल कटारिया चैक फ्लाईओवर पर किया जाना है । इसलिए फ्लाईओवर तक सामान्य यातायात प्रभावित रहेगा । हालांकि फ्लाईओवर के नीचे के मार्ग पर चलने वाले यातायात पर इस कार्य का प्रभाव नहीं पड़ेगा और यातायात सुचारू रूप से चलेगा ।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में फ्लाईओवर पर भार परीक्षण सहित दूसरे परीक्षण पीडब्ल्यूडी-बीएंडआर के अधिकारियों की निगरानी में किए जाएंगे । यह कार्य निजी एजेंसी द्वारा संपन्न किया जाना है । एजेंसी को फ्लाईओवर के नीचे के यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए उपयुक्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं । इस दौरान जरूरी स्थानों पर बेरीकेडिंग की जाएगी तथा वाहन चालकों के मार्ग दर्शन के लिए ट्रैफिक मार्शल भी लगाए जाने सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है ।
उन्होंने कहा कि भीड़ या किसी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग या सर्विस रोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं । इस अवधि में सिर्फ फ्लाईओवर को ही बंद रखा जाएगा, शेष मार्ग के यातायात पर इस कार्य का कोई असर नहीं पड़ेगा ।