Gurugram News Network - यदि कोई महिला अकेली घरेलू सामान खरीदने जा रही है अथवा गली में अकेली खड़ी है तो सावधान हो जाए। इन दिनों ऐसे लुटेरों का एक गिरोह सक्रिय हो गया है जो महिलाओं को अपनी बातों के जाल में उलझाकर उनके गहने लूटकर फरार हो रहा है। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गोपाल नगर के रहने वाले फूलचंद ने बताया कि उनकी ड्राइक्लीन की दुकान है। 12 फरवरी को वह अपनी दुकान पर था और उनकी पत्नी विजय लक्ष्मी घर के बाहर थी। वह सब्जी खरीदने जा रही थी कि दो लोगों ने उन्हें रेलवे स्टेशन जाने के लिए रास्ता पूछा।
इस दौरान आरोपियों ने महिला को अपनी बातों के जाल में उलझा लिया और उसके गले से सोने की चैन, हाथ से दो अंगूठियां निकाल ली और फरार हो गए। इसके बाद उनकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई जिसके कारण वह उसे अस्पताल ले गए। इलाज के बाद अब उन्होंने थाने में शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।