Gurugram News Network – याकूबपुर में निजी इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट प्रोफेसर के ब्लाइंड मर्डर केस को पुलिस ने सुलझाते हुए चार आरोपियों को काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान सुरेंद्र, संदीप, संजीव और अक्षय के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई बाइक व कार भी बरामद कर ली है।
एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुरेंद्र की साली नीतू और मृतक प्रशांत दोनों ही दोस्त थे। पिछले दिनों प्रशांत ने नीतू की एक दूसरे कॉलेज में नौकरी लगवा दी थी जिसके बाद से उनकी बातचीत होना ज्यादा बढ़ गई थी। यह बात सुरेंद्र को पसंद नहीं थी जिसके बाद सुरेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की साजिश रच दी। पूछताछ में सामने आया है कि सुरेंद्र ने अपने साथी कुलदीप के साथ इस वारदात को बाइक पर जाकर अंजाम दिया जबकि अन्य साथी इसकी रेकी करने में शामिल है। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने दिल्ली से आई-20 कार को चोरी किया था जबकि जिस बाइक पर सवार होकर यह प्रशांत को गोली मारने गए थे उसे कुलदीप ने पानीपत से चोरी किया था।
आपको बता दें कि 28 जुलाई को अपने इंस्टीट्यूट से महिला सहकर्मी के साथ वापस लौट रहे असिस्टेंट प्रोफेसर प्रशांत की बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस घटना में उसे तीन गोलियां लगी थी जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। मामले में परिजनों ने किसी पर भी शक नहीं जताया था, ऐसे में आरोपियों की तलाश किया जाना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए साइबर थाना पुलिस टीम ने काफी सराहनीय कार्य किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक, कार और पिस्टल, कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।