Gurugram News Network – मॉल के बाहर सिक्योरिटी गार्ड को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जोगिंद्र के रूप में हुई है। आरोपी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लाइसेंसी रिवाल्वर व पांच गोलियां बरामद कर ली हैं। आरोपी के लाइसेंस को रद्द करने की सिफारिश भी पुलिस जाॅइंट कमिश्नर को भेजी गई है।
रुपेन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया था कि इलाके के 24X7 स्टोर पर सिक्योरिटी ऑफिसर है। देर रात बिजवासन दिल्ली से व्यक्ति सामान खरीदने के लिए आया था। व्यक्ति ने गाड़ी से उतरकर सिगरेट जला ली और सिगरेट पीते हुए मॉल के अंदर जाने लगा। इस पर उसने व्यक्ति को बाहर ही रोक दिया और सिगरेट फेंकने के बाद ही मॉल में प्रवेश करने के लिए कहा। यह बात युवक को नागवार गुजरी।
हालांकि पहले उसने सिगरेट फेंकी और मॉल के अंदर जाकर खरीददारी की। बाद में जब मॉल से खरीददारी करके वापस लौटा तो सिक्योरिटी गार्ड से लड़ने लगा। इसके बाद सामान गाड़ी में रखवाने के लिए जब गार्ड को भेजा था तो आरोपी ने उस पर फायरिंग कर दी थी। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की जांच में आरोपी की गाड़ी का नंबर मिल गया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।