Gurugram News Network - एक व्यक्ति से जुलाई महीने में हथियार के बल पर लूट करने के मामले में मानेसर अपराध शाखा को कामयाबी हाथ लगी है। अपराध शाखा ने मामले में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रवि उर्फ लीलू के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि 18 जुलाई 2022 को शिवाजी नामक व्यक्ति ने मानेसर थाने में शिकायत दी थी कि 17/18 जुलाई की रात को जब यह घर जा रहा था तो बाईक पर सवार बदमाशों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट की इसके विरोध करने पर अपने अन्य साथियों को बुलाकर व हथियार के बल पर इससे 35 हजार रुपए लूट करके ले गए।
इस सम्बन्ध में पुलिस थाना मानेसर में लूट और आर्म्स एक्ट की सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए मानेसर अपराध शाखा में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।