Haryana News: हरियाणा के इस शहर में 204 लोगों को शराब पीकर हुड़दंग करना पड़ रहा महंगा

 
Haryana News: हरियाणा के इस शहर में 204 शराब पीकर हुड़दंग करना पड़ रहा महंगा

हरियाणा के रोहतक में शराब पीकर हुड़दंगबाजी करने वाले पर पुलिस ने कार्रवाई की है।  रोहतक पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़गनबाजी करने वालों पर कार्रवाई की है। 2 दिनों में करीबन 200 लोगों को हिरासत में लिया। नशा उतरने के बाद लोगों को चेतावनी देकर पुलिस ने छोड़ दिया।

पुलिस के विशेष अभियान के तहत शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक सार्वजनिक जगह पर शराब पीकर हंगामा करने वाले लोगों को डिटेन कर रहे हैं। नशा उतरने तक पुलिस निगरानी में रखकर चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है।

पुलिस के अनुसार इस पहल के चलते 2 दिन में करीबन 200 लोगों को डिटेल किया है और आगे सार्वजनिक स्थानों पर सरेआम शराब पीते पाए गए तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। दरअसल रोहतक एसएसपी के आदेश पर शाम को शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक जिले के तमाम थानों की पुलिस सड़कों पर रहेगी और ऐसे लोगों की तलाश करेगी जो सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंगबाजी करते हैं।