हरियाणा में रिश्वतखोर सुपरवाईजर पर बड़ी कार्रवाई, कोर्ट ने सुनाई ये सजा
Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में नगर निगम के रिश्वतखोर सुपरवाइजर को न्यायाधीश फरीदाबाद की तरफ से सजा सुना दी गई है। इस मामले में कोर्ट में मामला चल रहा था।
ए.सी.बी. की फरीदाबाद टीम ने दिनांक 23.1.2025 को आरोपी लक्ष्मण सिंह, उप निरीक्षक तफतीशी/विवेचना अधिकारी, थाना भावनपुर, जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश को शिकायतकर्ता श्री जावेद हुसैन, निवासी तहसील हथीन, जिला पलवल से 2,00,000/- रू. बतौर रिश्वत राशी के साथ रंगे हाथो गिरफतार किया।
शिकायतकर्ता जावेद हुसैन, निवासी तहसील हथीन, जिला पलवल ने ए.सी.बी को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी लक्ष्मण सिंह तफतीशी/विवेचना अधिकारी, थाना भावनपुर जनपद मेरठ, उत्तरप्रदेश द्वारा उसके व उसके परिवार के विरूद्व थाना भावनपुर जिला मेरठ में रजिस्टर अपहरण के मुकदमा को रफा दफा करने की एवज में 2,00,000/-रू बतौर रिश्वत की मांग की जा रही है।
इस शिकायत पर ए.सी.बी. की फरीदाबाद टीम द्वारा शिकायकर्ता जावेद हुसैन, निवासी हथीन, जिला पलवल से आरोपी आरोपी लक्ष्मण सिंह, तफतीशी/विवेचना अधिकारी, थाना भावनपुर, जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश द्वारा मांगी गई 2,00,000/-रू0 बतौर रिश्वत राशि लेते हुए हथीन उटावड रोड, हथीन, जिला पलवल से दिनांक 23.1.2025 को रंगे हाथो गिरफतार किया गया।
यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना एंटी करप्शन ब्यूरो, फरीदाबाद में धारा 7 भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।