Haryana Budget: बजट में सैनी का बड़ा ऐलान, गुरुग्राम में फूल मंडी बनाने का प्रस्ताव, गोहाना में एशिया की सबसे बड़ी मंडी
 

 
Haryana Budget: बजट में सैनी का बड़ा ऐलान

हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने बजट पेश कर दिया है। हरियाणा बजट 2025 का आकार 2,16, 729 करोड़ का बजट है। सैनी ने घोषणा की है कि गुरुग्राम में फूल मंडी बनेगी। बजट की कुछ बड़ी घोषणाएं।


गुरुग्राम में फूल मंडी बनाने का प्रस्ताव
गोहाना में बनेगी एशिया की सबसे बड़ी मंडी
एक हजार पशुओं वाली गोशाला को एक ई-रिक्शा और इससे ज्यादा पशुओं वाली गोशाला को दो ई-रिक्शा देने के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रावधान
हर 10 किलोमीटर के दायरे में सस्कृंत माॅडल स्कूल खुलेगा।