Haryana Budget: हरियाणा के सीएम नायब सैनी का ऐलान, गुरुग्राम-पंचकूला को AI हब बनाने का ऐलान, 50 लाख नए रोजगार
Updated: Mar 17, 2025, 14:35 IST

Haryana Budget: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने बजट पेश कर दिया है। हरियाणा बजट 2025 का आकार 2,16, 729 करोड़ का बजट है। सैनी ने कहा कि बजट को लेकर कुल 11 हजार सुझाव मिले। बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया हमें कुछ परंपराओं से हटकर काम करना होगा। गुरुग्राम-पंचकूला को AI हब बनाएंगे। सीएम राज्य के सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि अनुपयोगी स्कीमों को बंद किया जाए।
सीएम नायब सैनी सीएम नायब सैनी ने ऐलान किया कि मिशन हरियाणा के तहत 50 लाख नई नौकरियां युवाओं के लिए सृजित की जाएंगी।