{"vars":{"id": "123802:4919"}}

हरियाणा के पानीपत में दिनदहाड़े महिला की हत्या, जमीनी विवाद के चलते आरोपी ने ट्रैक्टर से कुचला

 


हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली में दिनदहाड़े महिला की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। जमीनी विवाद में आरोपी ग्रामीण ने पहले महिला के बाइक सवार दो बेटों को ट्रैक्टर से टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया फिर उन्हें कुचलने की कोशिश की।

इसके बाद वह महिला की ओर ट्रैक्टर लेकर गया और उसे कुचल दिया। महिला को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। 

परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप

परिजनों ने आरोपी के अलावा पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि पिछले कई दिनों से आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा था। उन्होंने सनौली थाने में इसकी शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। 

एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पहले शिकायत दी जाने वाली बात उनके संज्ञान में नहीं है। इसकी जांच करवाई जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।