अपराध
युवक की हत्या कर शव कूड़े में फेंका
Gurugram News Network- युवक की हत्या कर शव कूड़े में फेंके जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। मृतक की पहचान न होने के कारण उसका शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
4/8 मरला मॉडल टाउन निवासी देवेंद्र कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनका सेक्टर-33 पावर हाउस के पास बिल्डिंग मेटीरियल सप्लाई का कार्य है। मंगलवार सुबह वह अपनी दुकान पर गए थे। दुकान पर जाते हुए पावर हाउस के पास उन्हें सडक किनारे कूड़ा पड़ा दिखाई दिया। इस पर वह रुक गए और नए स्थान पर लोगों द्वारा फेंके गए कूड़े की पड़ताल करने लगे। पड़ताल करते वक्त वह रायल स्वान मैरिज हाॅल के पिछले गेट के पास पहुंचे तो उन्हें एक शव लहूलुहान अवस्था में दिखाई दिया। इस पर उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर देखा कि शव के सिर, आंख पर काफी चोट लगी थी और उस पर सफेद गमछा और तकिया पड़ा हुआ था। देखने में लग रहा था कि 38 वर्षीय युवक की किसी अन्य स्थान पर हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया है। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान नहीं हुई है। हत्या कर शव खुर्दबुर्द करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।