बहस के बाद बीच बाजार व्यक्ति ने भाई को मारा चाकू, फिर इलाज के लिए दिए रुपए
Gurugram News Network – नशे में धुत भाई से बीच बाजार बहस करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। भाई ने बहस के बाद व्यक्ति को कूल्हे पर चाकू मार दिया और फरार हो गया। अगले दिन व्यक्ति जब दोबारा अपने भाई से मिला तो आरोपी ने उसे इलाज के लिए रुपए दे दिए। इलाज के लिए जब अस्पताल पहुंचा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सिटी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सुभाष नगर के रहने वाले आशू कोल्ही ने बताया कि 14 जून को वह अपने बेटे को खाना देने सोहना चौक जा रहा था। जब वह सदर बाजार में पीपी ज्वेलर्स के पास पहुंचा तो उसका भाई अमन कोहली उसे मिल गया जो नशे में था। यहां दोनों में बातचीत होने लगी और किसी बात को लेकर उनमें बहस हो गई।
आरोप है कि बहस के बाद अमन ने उससे मारपीट करते हुए उसके कूल्हे पर चाकू मार दिया और फरार हो गया । इसके बाद वह अपने भाई अमन को ढूंढता रहा। अगले दिन जब अमन मिला तो अमन ने उसे तीन हजार रुपए इलाज कराने के लिए दे दिए। जब वह अस्पताल पहुंचा तो इस घटना की जानकारी डॉक्टर ने गुरुग्राम पुलिस को दी। पुलिस ने आशू की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।