Gurugram News Network

शहर

प्रशासन ने वाटिका बिल्डर पर कसा शिकंजा

Gurugram News Network- बिल्डरों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने अब अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वीरवार को DC डाॅ यश गर्ग की चेयरमैनशिप में हुई बैठक में वाटिका बिल्डर पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। खामियों को दूर करने के लिए DC ने भी समय सीमा निर्धारित कर बिल्डर को लिखित में देने के लिए कहा है। इसके साथ ही DTP आर एस बाठ को निर्देश दिए हैं कि वह बिल्डर प्रोजेक्ट का मुआयना करे व इसकी डिटेल रिपोर्ट तैयार कर 15 दिन में उनके कार्यालय में सबमिट करे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

स्थानीय निवासी एस एस सिंगला व अन्य निवासियों ने वाटिका बिल्डर द्वारा बसाए गए सेक्टर 82, 82 ए, 83, 84 व 85 की सोसाइटियों को लेकर शिकायत दायर की थी। उन्होंने बताया था कि बिल्डर को सोसाइटी बसाए हुए 5 साल का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक वह टावर ए व सी-4 की ओसी नहीं ले सका है। सोसाइटी में अनेक खामियां हैं उन्हें दूर करने की तरफ बिल्डर ध्यान नहीं दे रहा है। कई फ्लैट / प्लॉट की रजिस्ट्री भी नहीं हुई है। ऐसे में स्थानीय निवासी परेशान हैं।

उन्होंने बताया कि समस्याओं में बिजली की एक समस्या है। इस पर बिल्डर की तरफ से आए रीप्रेजेंटेटिव ने बताया कि 33केवी सब स्टेशन को लेकर बिजली निगम के साथ विवाद है। जिसको लेकर जल्द ही बिजली निगम अधिकारियों को एक प्रेजेंटेशन दी जाएगी। इसके बाद मामला सुलझने की उम्मीद है। इसके अलावा क्षेत्र में एक नर्सरी स्कूल बिल्डर द्वारा बनाया जाना था, लेकिन इस पर अभी तक कोई काम नहीं हुआ है। यहां किसान अभी भी खेती कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने स्कूल बनाए जाने तक यहां बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड बनाने के लिए आग्रह किया। इस पर चेयरमैन डाॅ यश गर्ग ने बिल्डर को निर्देश दिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि बिल्डर सुनिश्चित यह भी सुनिश्चित करे कि इस स्थान पर नर्सरी स्कूल ही बनाया जाए।

चेयरमैन ने लोगों की मांग पर सोसाइटी में कम्युनिटी स्पेस के लिए अस्थायी अरेंजमेंट करने के बिल्डर को निर्देश दिए हैं। प्लान के मुताबिक, सोसाइटी में तीन धार्मिक स्थल बनाए जाने थे, लेकिन बिल्डर ने अब तक नहीं बनाए। इस पर DC ने 10 दिन में धार्मिक स्थलों की जमीन को चिन्हित कर उस पर साइन बोर्ड लगाने व जल्द ही इनका निर्माण करने के लिए बिल्डर को निर्देश दिए। अत्याधिक मेंटेनेंस चार्ज वसूलने व अतिरिक्त फंड मांगने की शिकायत पर DC ने बिल्डर को बिल्डर-बायर एग्रीमेंट की काॅपी जमा कराने के निर्देश दिए हैं। 11 केवी की बिजली लाइन अंडरग्राउंड किए जाने के कार्य के लिए भी DC ने समय सीमा निर्धारित की है। इसके अलावा DC डाॅ यश गर्ग ने DTP आर एस बाठ को निर्देश दिए कि वह सोसाइटी का दौरा कर मौके की रिपोर्ट तैयार करें और इन खामियों को दूर कराने के लिए बिल्डर पर आवश्यक कार्रवाई करे। इसके साथ ही बिल्डर को निर्देश दिए कि वह प्रत्येक महीने कार्य की प्रगति रिपोर्ट उनके कार्यालय में जमा कराए।

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker