DLF फेज़-3 के EWS प्लॉट्स पर DTP की टेढ़ी नजर
Gurugram News Network- शहर में नियमों को ताक पर रखकर चल रहे निर्माणों पर DTP ने अपनी नजर टेढ़ी कर ली है। DC के आदेश के बाद अब जल्द ही DLF फेज़-3 के EWS प्लॉट्स पर कार्रवाई होगी। DTP ने प्लॉट्स पर हुए निर्माण को लेकर अपनी रिपोर्ट सोमवार को हुई जिला टास्कफोर्स कमेटी की बैठक में DC को सौंप दी है।
DTP आर एस बाठ ने बैठक में DC डॉ यश गर्ग को बताया कि DLF फेज़-3 के 80 प्रतिशत EWS प्लाट मालिकों ने अपने मकानों को 4 व इससे अधिक मंजिल का बनाया हुआ है, जो नियमों के विरुद्ध है। इसके अलावा कई अन्य नियमों की भी उल्लंघना की हुई है। इस पर DC ने नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। जरुरत पड़ने पर FIR भी दर्ज़ कराने को कहा है। बैठक में सरस्वती कुंज में अवैध रूप से बन रहे नए मकानों के मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया कि सरस्वती कुंज में होने वाले किसी भी नए निर्माण कार्य पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
प्रदूषण पर सख्ती
जिले में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए बंद की गई निर्माण गतिविधियों के नियम को कड़ाई से लागू करने के DC ने निर्देश दिए। उन्होंने प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। DC कहा कि दिल्ली NCR में पड़ने वाले जिलों में वर्तमान में सर्वाेच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में निर्माण गतिविधियों पर अंकुश लगा हुआ है ताकि निर्माण से जुड़ी गतिविधियों के कारण होने वाले प्रदूषण को कम किया जा सके। उन्होंने बैठक में DTP विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्माण स्थलों को समय-समय पर चेक करते रहें और कहीं भी निर्माण होता दिखाई दे तो संबंधित मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।